Mobile Se Paisa Kaise Kamaye : मोबाइल से पैसा कैसे कमाए ?

हेलो दोस्तों मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानकारी देंगे की मोबाइल से पैसा कैसे कमाए | दोस्तों बहुत सारे पैसा कमाने का तरीका है लेकिन हम आप सभी को एक तरीका बताएंगे मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कैसे पैसा कमाया जाता है | आज के समय में बहुत बड़े - बड़े एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जो पैसे दे रहा है बस कुछ काम करना होता है आपको उसका पैसे दिया जाता है | अगर आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी को पूरा विस्तार से बताए है ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल से पैसा कमा सके | इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा | 


मोबाइल से पैसा कैसे कमाए ? 

दोस्तों पैसा कमाने का टॉप 5 एप्लीकेशन आपको बताने वाले है , एप्लीकेशन का नाम क्या है पैसा कैसे कमाना है और कैसे काम करना है इसकी पूरी जानकारी आपको बताएंगे | 

  1. Rozdhan App 
  2. Winzo App 
  3. Cashkaro App 
  4. Meesho App 
  5. Pocket App 
यह टॉप 5 एप्लीकेशन है जहाँ से आप कुछ काम करके आसानी से पैसा कमा सकते है | 

1. Rozdhan APP 
  1. साइन अप बोनस : साइन अप करने पर आपको आमतौर पर अपने रोजधन खाते में एक बोनस राशि प्राप्त होती है | 
  2. प्रतिदिन चेक - आप रोजाना एप्प में लॉगिन करके अंक अर्जित कर सकते है | 
  3. समाचार पढ़ना : RozDhan समाचार आर्टिकल प्रदान करता है आप उन्हें पढ़ने के लिए अंक अर्जित करते है | 
  4. दोस्तों को आमंत्रित करना : आपको अपने रेफरल कोड का उपयोग करके अपने दोस्तों को रोजधान में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते है | जब वे आपके लिंक का उपयोग करके साइन अप करते है तो अप अंक अर्जित कर सकते है |
  5. सामग्री साझा करना : सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के आर्टिकल पोर्ट सर सकते है , वीडियो अपलोड करना या दोस्तों को आमंत्रित करने से भी अप अंक अर्जित कर सकते है | 
  6. गेम खेलना : रोजधान अक्सर गेम और क्विज आयोजित करता है जहां उपयोगकर्ता भाग ले सकते है और नकद पुरस्कार जित सकते है | 
  7. कार्य पूरा करना : एप्प कभी- कभी ऐसे कार्य या सर्वेक्षण प्रदान करता है जिन्हे अप अंक अर्जित करने के लिए पूरा कर सकते है | 
  8. वीडियो देखना : अप रोजधान पर वीडियो देख सकते है और ऐसा करने पर अंक अर्जित कर सकते है | 

    जब एक बार पर्याप्त अंक जमा हो जाता है तो आप उन्हें पैसा में परिवर्तित कर सकते है इसे अपने बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में निकल सकते है पुरस्कार अर्जित करने के नए अवसरों के लिए एप्प को नियमित रूप से जांचना सुनिश्चित करें | 

    2. Winze App se 

    दोस्तों अगर अप Winzo App से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की , इस प्रकार का होगा -  

    1. खेलें और जीते : विंजो एप्प में अनेक प्रकार के गेम्स देखने को मिल जाते है मिल जाते है जैसे की , रुलेट, करंट ड्रॉ, रूंबा , फ्रीफायर, लूडो, कैरम और अन्य | आप इन सभी गेम्स में भाग ले सकते है और पैसा जित सकते है | 
    2. रेफरल बोनस : आपको अपने दोस्तों को विंजो एप्प पर आमंत्रित कर सकते है जब वे साइन अप करते है और खेलते है तो आपको रेफरल बोनस पैसा मिलता है | 
    3. कंप्यूटिंग : विंजो एप्प में नियमित रूप से कंप्यूटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमे अप भाग लेकर प्राइज जित सकते है | 
    4. पहले डिपॉजिट बोनस : जब अप विंजो एप्प में पहली बार पैसा ऐड करते है तो आपको एक बोनस मिल सकता है | 
    5. वीडियो देखना : विंजो एप्प में वीडियो देखने का ऑप्शन भी होता है और आपको इसके लिए भी प्रतिफल मिलता है | 
    6. डेली बोनस : विंजो एप्प आपको नियमित रूप से डेली बोनस प्रदान करता है जो आपके बैंक खाते में जोड़ा जाता है |  
    7. टूर्नामेंट्स : विंजो एप्प में अनेक प्रकार का टूर्नामेंट्स आयोजित किये जाते है जिसमे अप भाग ले सकते है और प्राइज जित सकते है | 
    8. पॉइंटस रिडीम करें : जब आपके विंजो खाते में पॉइंटस जमा हो जाता है तो आप उन्हें कैश या गिफ्ट कार्ड में रिडीम कर सकते है | 

    3. Cashkaro App से 

    दोस्तों अगर आप Cashkaro App से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की , इस प्रकार का होगा - 

    1. साइन अप करें : कैशकरो एप्प को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं | अप अपना ईमेल एड्रेस या गूगल अकाउंट से साइन अप कर सकते है | 
    2. कैशबैक कमाएं : जब अप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कैशकरो के रेफरल लिंक लाते है तो आपको कैशबैक मिलता है ये कैशबैक आपके कैशकरो एप्प के अकाउंट में जमा हो गया है | 
    3. ऑनलाइन शॉपिंग : कैशकरो एप्प के माध्यम अलग- अलग ऑनलाइन रिटेलर्स के ऑफर और डील्स को एक्सप्लोर करें | फिर आपको अपने पसंदीदा उत्पादों को कैशकरो के रेफरल लिंक से ख़रीदे | 
    4. विशेष ऑफर : कैशकरो एप्प से नियमित रूप से विशेष ऑफर और डील उपलब्ध होती है | ऑफर्स में इस्तेमाल करके भी अप एक्स्ट्रा कैशबैक कमा सकते है | 
    5. कैशबैक रिडीम करे : जब आपके कैशकरो खाते में पर्याप्त कैशबैक जमा हो जाता है तो अप सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है या फिर गिफ्ट वाउचर के रूप में रिडीम कर सकते है | 
    6. दोस्तों को रेफर करें : अप अपने दोस्तों को कैशकरो एप्प के जरिए इनवाइट करें | जब भी अप रेफरल लिंक से साइन अप लरते है और शॉपिंग करते है तो आपको भी रेफरल बोनाल मिलता है | 

4. Meesho App से 

दोस्तों अगर आप मीशो एप्प का इस्तेमाल करके पैसा कामना चाहते है तो इसके ली आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की , इस प्रकार का होगा - 

  1. साइन अप करें : गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप्प स्टोर से मीशो एप्प को डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल का उपयोग करके खाता बनाना होगा | 
  2. आदेश प्रबंधन : मीशो एप्प के आदेश प्रबंधन टूल का उपयोग करके अपने आदेशों, शिपिंग स्थिति और भुगतान विवरण को देख सकते है | 
  3. आदेश प्राप्त करें : जब ग्राहक उन प्रोडक्ट के लिए ऑडर करते है जिन्हे आपने साझा किया है तो मीशो आपके लिंक के द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट कोई भी ग्राहक ऑडर करता है तो मीशो उस प्रोडक्ट को शिपिंग करेगा मीशो के टीएम डिलीवर करेगा | 
  4. उत्पाद ब्राउज करें : मीशो एक रिसेलिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप अनेक प्रकार के प्रोडक्ट का अभ्यास कर सकते है | 
  5. ग्राहक समर्थन : आपको अपने ग्राहकों को सहायता प्रदान करना है जैसे की उनकी प्रश्न की जानकारी देना होगा ताकि ग्राहक का चिंता समाधान हो पाए एक सकारात्मक खरीदारी अनुभव हो सके | 
  6. कमीशन कमाएं : आपको प्रत्येक सफल बिक्री पर कमीशन प्राप्त होता है जो की आपके लिंक के द्वारा जितना भी सामान बिकेगा कमीशन राशि प्रोडक्ट के अनुसार आपके वॉलेट में जोड़ दिया जाता है | 
  7. मूल निर्धारित करें : आपको प्रत्येक प्रोडक्ट के लिए बिक्री की कीमत का निर्धारण करना है जैसे की शिपिंग लगत , आपका लाभांश और बाजार की मांग जैसे कारको का ध्यान रखना होगा | 
  8. प्रोडक्ट को साझा करें : जब आपने बेचने के लिए प्रोडक्ट का चयन किया है तो उन्हें अपनी नेटवर्क के साथ साझा करना होगा जैसे की Facebook , WhatsApp , Instagram , के माध्यमसे प्रोडक्ट को शेयर करना है सोशल मिडिया पर पोस्ट करना है | 
  9. नेटवर्क बढ़ाएं : निरंतर नए संपर्क करें और उन्हें मीशो के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अपने ग्राहक को बढ़ाएं | 
  10. कमाई निकले : जब आपने अपने मीशो खाते में कमाए हुए राशि जमा होता है तो आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है | 

5. Pocket Money App से 

दोस्तों अगर आप Pocket Money App का उपयोग करके पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो की , इस प्रकार का होगा - 

  1. साइन अप करें : आपको Pocket Money App को डाउनलोड करना होगा अपना खाता बनाएं | साइन अप करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा | 
  2. रेफरल प्रोग्राम : आपको अपने दोस्तों को Pocket Money App का लिंक शेयर करना है जब वो एप्प को इनस्टॉल करते है और पहली बार टास्क पूरा करेगा तो आपको रेफरल नंबर मिलेगा | 
  3. ऑफर्स और टास्क्स पूरा करें : Pocket Money App में अलग - अलग ऑफर्स और टास्क्स मौजूद होते है उन ऑफर्स और टास्क्स को पूरा करके आप पॉइंट कमा सकते है | 
  4. पॉइंट्स का उपयोग : जब अप पॉइंट कमाते है तो आप इन्हे फ्री मोबाइल रिचार्ज , गिफ्ट वाउचर्स और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है | 
  5. ऑनलाइन शॉपिंग : कुछ ऑफर्स के माध्यम से Pocket Money App के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो इससे भी आप पॉइंट्स कमा सकते है और साथ ही अपने शॉपिंग पर छूट प्राप्त कर सकते है | 

निष्कर्ष - 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को जानकारी दिए है की मोबाइल से पैसा कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी को इस आर्टिकल में पूरा विस्तार से बताए है ताकि अप आसानी से मोबाइल से पैसा कमा सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके | दोस्तों अगर अप लोगो को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर कीजिएगा |  

No comments:

Powered by Blogger.